गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6:30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा पेश आया है। इस दौरान अचानक ही ब्रिज टूट गया जिससे करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए।

घटना में कई लोगों की जान गई है। इसके अलावा रेस्क्यू टीमों ने कई लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल भेज दिया है।वहीं अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।

यह पुल करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है और कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए फिर से खोला गया था।

मृतकों के आश्रितों को दो लाख का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। उन्होंने सीएम भूपेंद्र पटेल से बातचीत कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।

सीएम पटेल ने कहा- राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।