शिमला, 21 जुलाई 2022

मुख्य सचिव श्री आरडी धीमान की अध्यक्षता में राज्य ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए ब्रॉडबैंड तथा मोबाइल सिग्नल प्रावधान करने की योजनाओं पर चर्चा की गई।

दूरसंचार विभाग, भारत सरकार की ओर से सलाहकार (दूरसंचार) श्री. सुभाष चंद व उप. महानिदेशक (ग्रामीण) श्री. मोहन लाल ने मुख्य महाप्रबंधक (बीएसएनएल) श्री जेएस सहोता व श्री संजय गुप्ता, भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक के साथ बैठक में भाग लिया। प्रमुख सचिव (आईटी) श्री. रजनीश, प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) श्री. भरत खेरा सहित वन, शहरी विकास विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।