शिमला,विकास खण्ड मशोबरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मल्याणा का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में तकनीकी खराबी यहां के निवासियों के लिए समस्याओं का जंजाल बन गया है। इस सीवरेज प्लांट से आए दिन इतनी तेज दुर्गंध आ रही है कि लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया है। रात के समय तो इस सीवरेज प्लांट से दुर्गंध अधिक आती है।  इससे आने वाली दुर्गन्ध से इस क्षेत्र के वासी काफी परेशान चल रहे हैं। शकराला के एक निवासी ने वीर आनंद को बताया कि दुर्गध से जीना मुश्किल हो गया है।  क्षेत्र में इस तरही की स्थिति से महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
विकास खंड मशोबरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मल्याणा के प्रधान हुकम चंद कपूर से इस सम्बन्ध में सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बाबत जल प्रबन्धन विभाग से कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई भी उचित कदम विभाग द्वारा नहीं उठाया गया।  उन्होंने बताया कि गांव शकराला, कुम्हाली, सुराला, गनोटी और छाछड़ू के लोग इस समस्या से काफी परेशान है। विभाग को इस  दिशा में उचित कार्रवाई करनी चाहिए।