हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों व पेंशनर्स को एरियर देने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार जून में पहली किस्त जारी कर सकती है। राज्य में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें इस साल जनवरी से लागू हो गई हैंं, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को एरियर नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों को यह लाभ 2016 से मिलेगा।
हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना से इस संबंध में चर्चा की थी। वित्त विभाग जून से कर्मचारियों व पेंशनर्स को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से जुड़ा 2016 से 2021 तक का एरियर चुकाने का रास्ता निकाल रहा है। करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये के एरियर का भुगतान किया जाना है। कर्मचारी एरियर के भुगतान करने का मामला लगातार उठा रहे हैं। पांचवें वेतन आयोग के तहत वित्तीय लाभ चार किस्त में भुगतान हुए थे। वित्त विभाग की ओर से किए गए आरंभिक आकलन के अनुसार कर्मचारियों को वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत तय होने वाला वित्तीय लाभ आठ किस्त में भुगतान होने पर हाथ में आएगा। प्रदेश के पौने दो लाख कर्मचारियों के साथ-साथ 1.51 लाख पेंशनर्स को वित्तीय लाभ देने में सरकार को दो साल की दरकार रहेगी।