शिमला : हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के 144 पदों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। अभी तक इस पदों को वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जा रहा था। 13 दिसंबर, 2021 के बाद से इस पर रोक लगाई गई थी। सात अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक में इन 144 पदों को वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरने का निर्णय लिया था। इसमें स्पष्ट किया गया कि वाक-इन-इंटरव्यू के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करने वालों को ही चयनित किया जाएगा।