फतेहपुर 1 मई  : सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज रविवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धमेटा में  आयोजित 26वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 10 पंचायतों  जिसमें धमेटा, बरुणा, मनोह-सिहाल, बाड़ी, पोलियाँ, हड़वाल, नगाल, हाड़ा, फतेहपुर तथा जगनोली  के लोगों की समस्याओं को सुना गया। कार्यक्रम में करीब 1500 से अधिक कलोगों ने भाग लिया। 

सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें आर्थिक  रूप से आत्मनिर्भर बनाने  के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन के लिए प्रदेश तथा केंद्र सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान  के साथ उन्हें सशक्त बनाना प्रदेश सरकार का मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी तथा आशा वर्कर के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके मानदेय में  बढ़ोतरी की है ।