शिमला    22 सितम्बर, 2025

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत सभी 8,31,717 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-केवाईसी, ई-कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से करवाने के लिए विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिला, तहसील, पंचायत व स्थानीय आंगनवाड़ी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से चलाया जा रहा है। इसमें सभी पेंशनरों के आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर पूर्ण स्थाई पते सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नवीनतम जानकारी दस्तावेजों के आधार पर सत्यापित किये जा रहे हैं।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस विशेष अभियान के अन्तर्गत हिमाचल में अधिकतर पेंशनरों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष असत्यापित पेंशनरों के सत्यापन के लिए सभी का सहयोग वांछित है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त नवीनतम जानकारी सत्यापित न करवाने की स्थिति में विभाग के नए पोर्टल द्वारा सम्बन्धित पेंशनर को पेंशन वितरण का कार्य बाधित होगा।
उन्होंने कहा कि सभी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा/परित्यक्ता /एकल नारी पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता, कुष्ठ रोगी भत्ता और ट्रांसजेंडर पेंशनर 30 सितम्बर, 2025 से पूर्व अपने सभी दस्तावेजों की नवीनतम जानकारी सहित स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पेंशन सत्यापन समयबद्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि सभी पेंशनरों को पेंशन समय से वितरित की जा सके।

Leave a Reply