सोलन। हिमाचल उत्सव की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में सोलन के जगदंबा रामलीला मंडल के उन कलाकारों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, जो पिछले 45 वर्षों से रामलीला की समृद्ध परंपरा को संजोए हुए हैं।
मुख्य अतिथि अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने मंडल के निदेशक हरीश मरवाह, प्रधान धर्मेंद्र ठाकुर, सह निदेशक कुलदीप रावत, महासचिव सुमित खन्ना, वरिष्ठ संयोजक मुकेश गुप्ता, प्रदीप तंवर, सचिन वर्मा और मनीष मरवाह को मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान यह उल्लेख किया गया कि मंडल के सदस्य लगातार अपने पावन उद्देश्य और कला के प्रति समर्पण से समाज को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ रहे हैं। उनकी निरंतर साधना और योगदान ने सोलन की रामलीला को एक अलग पहचान दी है।
युवा मंडल ने भी जगदंबा रामलीला मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं ही सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं को जीवंत रखती हैं। इस अवसर पर युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और संस्थापक महासचिव कीर्ति कौशल ने मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।