सोलन। बुधवार को हिमाचल उत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या रंगारंग प्रस्तुतियों और देशभक्ति की उमंग से सराबोर रही। संध्या के मुख्य अतिथि सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा रहे। उनके साथ डॉ. मोनिका चौहान, डॉ. विनोद चौहान, डॉ. मुकुल और कांग्रेस नेता शिव कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गायक सौरभ अत्रि के मधुर सुरों से हुई। इसके बाद बिलासपुर के गायक राजेश बबलू, कांगड़ा के गायक मोहित गर्ग, शिमला के गायक नितिन कौशल और पहाड़ी गायक सीआर मेहता ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संध्या का सबसे बड़ा आकर्षण पहाड़ी गायक प्रदीप शर्मा रहे, जिनकी नाटियों पर युवाओं ने देर रात तक ग्राउंड में खूब थिरक कर उत्सव को यादगार बना दिया। इस मौके पर प्रदीप शर्मा की नई एल्बम का विमोचन भी सोलन के डीसी के कर कमलों से हुआ।
चौथे दिन स्कूली बच्चों की देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सोलन के सात स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में कुमारी सुनीता शर्मा और मंजू भारद्वाज मौजूद रहीं। इसी दौरान हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता का फाइनल भी हुआ, जिसमें निर्णायक की भूमिका लोकप्रिय गायक सोनू भारद्वाज ने निभाई।
डायनामिक युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ‘मिकी’ और संस्थापक महासचिव कीर्ति कौशल ने सदस्यों अंकुश सूद, रिपुदमन सिंह, मनोज ठाकुर और संजीव वर्मा के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए।