सोलन। हिमाचल उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या सुरों और नृत्य का ऐसा कारवां लेकर आई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। हिंदी गायक योगेश मुकुल ने अपनी सुरीली आवाज से संध्या की शुरुआत कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया। “मेरा भोला है भंडारी” से लोकप्रियता हासिल करने वाले बिलासपुर के गायक सुरेश वर्मा ने भजनों और पहाड़ी गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

सांस्कृतिक संध्या का समापन प्रयोग के गायक राज शर्मा की प्रस्तुतियों से हुआ, जिनकी नाटियों पर युवा देर रात तक थिरकते रहे। संध्या के दौरान हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता का अगला चरण और स्कूली बच्चों की वेस्टर्न थीम डांस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी सोलन श्री राहुल जैन मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती एकता गुप्ता, आरटीओ सोलन कविता ठाकुर और जोगिंद्रा बैंक के एमडी पंकज सूद शामिल रहे। इसके अलावा पार्षद ईशा सूद, संगीता ठाकुर और सरदार सिंह सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

डायनामिक युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ‘मिकी’ और संस्थापक महासचिव कीर्ति कौशल ने अन्य सदस्यों — अंकुश सूद, रिपुदमन सिंह, मनोज ठाकुर और संजीव वर्मा — के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए।

तीसरी सांस्कृतिक संध्या ने हिमाचल उत्सव के रंगों और रौनक में और भी इजाफा कर दिया।