शिमला         11 अगस्त, 2025

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना से भेंट की।
इस अवसर पर कुलदीप कुमार धीमान ने उन्हें राज्य अनुसूचित जाति आयोग की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि राज्य में प्रत्येक क्षेत्र व वर्ग का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं एवं कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के संवेदनशील वर्गों, महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों को गरिमामयी जीवन, सुरक्षा और समान अवसर सुनिश्चित कर रही है।
कुलदीप कुमार धीमान ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और उन्हें हिमाचल में बैठक के लिए आमंत्रित किया।  

Leave a Reply