शिमला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि एपीएमसी का महा घोटाला हुआ विभाग के सचिव में अपने रिश्तेदारों को कौड़ियों के भाव बांट दी दुकानें। सीए स्टोर और ई मंडी में भी करोड़ों का घोटाला सीएम के इशारे पर हो रहे घोटाले, कांग्रेस सरकार अली बाबा और चालीस चोरों की सरकार।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी ने कहा कि एपीएमसी में जितनी भी दुकानें आवंटित की गई है वह आवंटन पॉलिसी के खिलाफ है। भाजपा मांग करती हैं कि इन दुकानों के आवंटन पर तुरंत रोक लगाना चाहिए और एक बार फिर पारदर्शिता के साथ दुकानों को आवंटित करना चाहिए। इस विभाग की सचिव पवन सैनी ने अपने रिश्तेदारों को दुकानों का आवंटन किया और इसके बाद उनको सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दिया, इसी प्रकार विभाग के अवसर यशपाल के साथ भी हुआ। 

उन्होंने कागज पेश करते हुए कहा कि विभाग के सचिव ने अपने रिश्तेदार अनिरुद्ध सैनी को शॉप नंबर 27 शिलारू में 2850 प्रति महीने में दी गई, हम दावा करते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में इन सब दुकानों को प्रतिमा 25000 से 80000 तक दिया जाता था। 

संदीपनी ने कहा कि पराला मंडी में 34 दुकानों का आवंटन किया गया जहां 52 एप्लीकेशन आई उसमें से 18 बिना वजह रिजेक्ट कर दी गई इसी प्रकार टूटू में 8 दुकानें आवंटित की गई एप्लीकेशन 17 और 9 बिना वजह रिजेक्ट, शिलारू में 28 दुकानें आवंटित की गई एप्लीकेशन 64 और 36 रिजेक्ट की गई। हम पूछना चाहते हैं कि जो एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई वह क्यों हुई ? 

Leave a Reply