• 8 दिन पूरे हो गए हैं पर सरकार को त्रासदी क्षतिग्रस्त इलाकों की चिंता नहीं : बिंदल
• अगर सेवा को मुख्यमंत्री राजनीति समझते हैं तो हम करते रहेंगे : बिंदल
• पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर संभाल चुके हैं आपदा का समय : बिंदल
• नुकसान के बड़े उदाहरण
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा त्रासदी ग्रस्त क्षेत्र में प्रदेश की कांग्रेस सरकार नाते पाई सड़क पानी और पुनर्वास। मंडी जिला के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण बड़ा नुकसान हुआ और लगभग 1000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए इसमें से 300 से 500 मकान ऐसे हैं जो पूरी तरह और 500 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 200 से अधिक ऐसी जमीन है जहां सब के बगीचे एवं कृषि भूमि पूरी तरह नष्ट हो गई और वहां पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई। समस्या तो यह है कि जल शक्ति विभाग की परियोजनाएं ठप हो गई है और पीने का पानी तक नहीं है और इसके लिए प्रदेश सरकार ने अभी किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है, पानी की पूर्ति हेतु कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था अभी तक खड़ी नहीं की गई है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पंडोह और मंडी के अधिकतम रास्ते बंद पड़े हैं उसको भी सरकार ने अभी तक खोलने का कोई प्रयास नहीं किया है, यह सरकार की गंभीरता पर सवाल या निशान उठना है। इसके साथ-साथ हम मांग करते हैं जो प्रभावित लोग कैंप में रह रहे हैं उनके लिए भी सरकार को स्थाई व्यवस्था बनानी चाहिए।