
शिमला: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार के मानसून की शुरुआत ने ही प्रदेश को गहरे जख्म दिए हैं। जून ने जाते-जाते बहुत तबाही मचाई है। इन हादसों में जन-धन की भारी हानि हुई है। बहुत से लोग असमय काल कवलित हुए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति मिले। जिन्होने इस आपदा में अपने लोगों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं है, ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बीती रात की बारिश में मंडी जिला में सर्वाधिक तबाही हुई है। बहुत सारे क्षेत्रों से संपर्क कटा हुआ है। उनकी कोई खबर ही नहीं मिल पा रही है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हमने अपने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को भी लगाया हुआ है कि उनकी हर संभव सहायता की जाए। प्रशासन से भी आग्रह है कि आपदा के पीड़ितों के राहत में तेजी लाई जाए। उन्हें हर संभव सहायता दी जाए। राहत और बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर चलाया जाए।
जयराम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को नए कार्यकाल की बधाई देते हुए कहा कि वह संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले कर जाएँगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार हम इतिहास बनाने से रह गए थे । लगातार सरकार बनाने से रह गए थे। बहुत थोड़ा अंतर था लेकिन मुझे यकीन हैं कि कांग्रेस इस बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी। उन्होंने कहा कि डॉ बिंदल अपने नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाईयों को ले जाएंगे। डॉ बिंदल एक ऊर्जावान नेता हैं जो न रुकते हैं न थकते हैं।
जयराम ठाकुर ने मीडिया के प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब में कहा कि मीडिया के बंधु पूछते थे कि आपके अध्यक्ष का चुनाव कब होगा? हमारे अध्यक्ष आपके सामने हैं। अब जाकर उनसे पूछिए कि उनके यहाँ नौ महीने से सिर्फ अध्यक्ष हैं न कार्यकारिणी है और न ही पदाधिकारी। जनमंच के दौरान प्रदेश के लोगों को फुल्के खिलाना जिन्हें अखर रहा था वही लोग अब अपने कार्यक्रमों में जंगली मुर्गा भी खिला रहे हैं इसके अलावा जनता के एक काम नहीं हो रहे हैं। सरकार की नाकामियों वजह से लोग इस सरकार से तंग आ गए हैं। वह चाहते हैं कि कितनी जल्दी यह सरकार जाए और उन्हें इस कुशासन से मुक्ति मिले।