सुंदरनगर उपमंडल में नशा तस्करी के नेटवर्क का एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने बीते दिनों 7 ग्राम चिट्टे के साथ मुख्य सप्लायर धर्मेंद्र उर्फ जॉन को गिरफ्तार किया था। अब उसी मामले की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को पुलिस ने बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट में कार्यरत एक निजी कंपनी के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अनुज ठाकुर निवासी गांव व डाकघर कलौहड़, तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है।