शिमला 20 अप्रैल 2025 । हिमाचल प्रदेश में आज से न्यूनतम कराया ₹5 की जगह ₹10 होगा। यह बस कराया 4 किलोमीटर के दायरे का होगा। हिमाचल प्रदेश में में बढ़ गया न्यूनतम किराया, सरकार ने जारी की अधिसूचना, पांच रुपए की जगह दस रुपए होगा दो किलोमीटर तक का किराया, आज से दोगुना होगा न्यूनतम किराया।@everyone इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।