शहर में स्थित बघाट को-ऑप्रेटिव बैंक में रविवार शाम के समय आग लग गई। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर कर्मी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे और आग को काबू कर स्थिति को संभाला। सूचना मिलने पर परवाणु थाना प्रभारी फूल चंद भी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे व फायर ब्रिगेड के जवानों की सहायता की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी प्रणव चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस पूरे घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि यह आग बैंक के सर्वर रूम में लगी जहां कम्प्यूटर व अन्य सामान रखा गया था। आग लगने से सभी बैटरियां और तारें, कम्प्यूटर व सर्वर रूम राख हो गया। शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इस घटना से बैंक का लगभग 7 से 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। कम्प्यूटर में बैकअप भी नष्ट होने की बात कही जा रही है। आग में जरूरी दस्तावेजों के नष्ट होने से भी मना किया जा रहा है। फायर ऑफिसर टेक चंद ने बताया कि बैंक का लगभग 7 से 8 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है।