टिक्कर-सरनी,रोपा- द्रुण, रोपा -कथोग सड़क का उद्घाटन और राजकीय वरिष्ठमध्यमिक पाठशाला रोपाऔर सरनी केभवन का कियाउद्घाटनऔर ग्राम पंचायत रोपा के सामुदायिक भवन का उद्घाटन।*

आज द्रग विधनसभा के लोकप्रिय विधायक जवाहर ठाकुर ने (चौहरघाटी) मे टिक्कर-सरनी बस योग्य सड़क का किया उद्घाटन। (लागत 80लाख)। इसके बाद विधायक जी ने राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला सरनी के स्कूल के भवन का किया लोकार्पण। (लागत 40लाख) ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा के भवन का उद्घाटन (लागत 17.5लाख), रोपा-द्रुण बस योग्य सड़क का उद्घाटन। (लागत 75लाख)।

ग्राम पंचायत रोपा के सामुदायिक भवन का लोकार्पण (लागत 10लाख),

रोपा-कथोग सड़क का लोकार्पण (लागत 95लाख)।

विधायक जवाहर ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा मे बेडिमिटन कोर्ट के लिए की 15लाख देने की घोषणा।

जनसभा को संबोधित करते हुए  उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल मे उन्होंने द्रग विधनसभा क्षेत्र मे सकड़ को जाल बिछाया है। खासकर चोहार घाटी मे आज उन्होने हर गांव तक सड़क पहुंचाई है।

कोरोनाकाल के दो वर्ष को छोड़ मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में दस बार द्रंग क्षेत्र का दौरा किया और करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं के उदघाटन शिलान्यास कर जनता को राहत पहुंचाई है।

जवाहर ठाकुर ने कहा कि पैन्शन, स्वास्थ्य योजना से आज प्रदेश का हर परिवार लाभांन्वित हुआ है। मुख्यमंत्री गृहणी योजना से सरकार ने प्रदेश के साढ़े तीन  लाख परिवारों को परोक्ष रूप से लाभांवित किया है।

उपस्थिति 

बीडीओ द्रंग राकेश पटियाल, एसडीओ बिजली बोर्ड पधर संत राम,

BJP ओबीसी जिला अध्यक्ष कपूर चंद,

जिला परिषद सदस्य शारदा जी, पंचायत समिति अध्यक्ष शीला जी,  पंचायत समीति सदस्य चन्द्र कला जी,