शिमला सूबे में आज फ‍िर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रात को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। सोमवार सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। मौसम विभाग ने आज सोमवार को लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में आंधी चलने, बिजली गिरने और भारी वर्षा होने का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में होगा और अधिकतर स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका है। इस दौरान लोगों से खास एहत‍ियात बरतने की अपील की गई है। भूस्‍खलन का खतरा भी बढ़ सकता है।