धर्मशाला, 28 अगस्त। प्रगतिशील हिमाचल के स्थापना के 75 वर्ष के तहत सोमवार को प्रातः 11 बजे शाहपुर में तथा दोपहर दो बजे धर्मशाला के दाड़ी खेल मैदान में समारोह आयोजित किए जाएंगे इसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि प्रगतिशील हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में समारोह आयोजित किए जाएंगे। कांगड़ा जिला के फतेहपुर, इंदौरा तथा जसवां प्रागपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचल की प्रगति के बारे में लोगों को अवगत करवाया जा रहा है, हिमाचल तब और अब पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की प्रगति के आधार पर वृत चित्र भी कार्यक्रम के दौरान लोगों को दिखाया जाएगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रमों में आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है।