समय करीब 11वजे रात को कोटखाई तहसील के कलबोग ‌में सोसाइटी के गोदाम में आग लगी है। जिसमें सोसाइटी में रखा सामान जल कर राख हो गया है। और होलटी कल्चर तथा ऐग्रिकल्चर का दफ्तर इस भवन में था।वह भी जल कर राख हो गया है। आग लगने के कारण का विजली शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।