रोहड़ू के बशला पंचायत के झाल्टू गांव में कूड़े में लगाई आग में धमाका होने से 12 साल के लड़के अखिल की मौत हो गई। बताया ये जा रहा है की अखिल और गांव के कुछ लड़कों ने आग जलाने के लिए कूड़ा एकत्रित किया था, इसमें मोबाइल की बैटरी मौजूद थी। आग लगते ही बैटरी में जोरदार धमाका हुआ और फट गई। बैटरी का एक टुकड़ा अखिल के गले से टकरा गया। हादसे में अखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल में ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।