थाना कुपवी से लगभग 10/12 किलोमीटर दूर टिक्कर के साथ डिम्मी नामक स्थान पर समय करीब 3:30/4:00 बजें एक बोलेरो केम्पर नंबर HP08a4247 सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी है । इस गाड़ी में 6 लोग स्वार थे जिन मे 4 स्कूली बच्चे एक पुरूष व महिला शामिल हैं । जिनके नाम गाड़ी चालक नारायण पचनाईक गांव टिक्कर तहसील कुपवी उर्म करीब 45 वर्ष, श्री मती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व०प्रकाश चंद गांव टिक्कर तहसील कुपवी । गौरव पुत्र गोपाल आंचल पुत्री गोपाल गांव टिक्कर तहसील कुपवी । आयुश वह रूही पुत्रियां श्री अनील गांव टिक्कर तहसील कुपवी । गौरव, आंचल, आयुश व रूही चारो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बतलाए जा रहे हैं इन सभी घायलों को उपचार के लिए कुपवी लाया गया था । जिन में से आंचल के अतिरिक्त पांचों घायलों को सिविल अस्पताल कुपवी से प्रार्थमिक उपचार के बाद समय करीब 5:20 बजे IGMC शिमला को रेफर किया गया