हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) कंडक्टर यूनियन ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन और प्रदेश सरकार के रवैये के खिलाफ 13 जुलाई से क्रमिक अनशन शुरू करने का फैसला लिया है। आगामी 21 जुलाई तक सभी मंडलीय कार्यालयों के बाहर क्रमिक अनशन होगा। अगर प्रदेश सरकार 21 जुलाई तक मांगें पूरी नहीं करती तो आंदोलन के अगले चरण का ऐलान कर दिया जाएगा। मंगलवार को शिमला में यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद की अध्यक्षता में बैठक में यह फैसला लिया गया।