शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के दौरान ऊपरी शिमला की ओर जाने वाली गाड़ियों के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। अब ऊपरी शिमला से आने वाली पिकअप गाड़ियों को सेब की ढली मंडी में ड्रॉपिंग के बाद वाया मशोबरा होते हुए भेखल्टी जाना होगा। पिकअप गाड़ियों की ढली से वाया छराबड़ा वापस जाने पर रोक लगा दी गई है।पुलिस के नए प्लान के मुताबिक, सेब की पेटियों को फल मंडी में उतारने के बाद खाली पिकअप को ढली से वाया छराबड़ा वापस जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को ढली से मशोबरा होते हुए भेखल्टी भेजा जाएगा। भेखल्टी में यह दोबारा नेशनल हाईवे में मिल जाएगी।सेब सीजन के दौरान बागवानों और आम लोगों को ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए शिमला पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह पहला मौका है, जब पिकअप का रूट बदला गया है। ऐसे में पिकअप ड्राइवरों को लगभग 8 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा।एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इस तरह के नियम बनाए गए हैं, सभी ड्राइवरों को नियम का पालन करना होगा।