कुल्लू। पिछली देर रात से सुबह तक भारी बारिश हुई है। कुल्लू जिले में मर्णिकर्ण घाटी में बादल फटा है। यहां बाढ़ आने से एक कैंपिंग साइट बह गई है और चार लोग लापता हैं। कुल्लू के एडीएम प्रशांस सरकैक ने मामले की पुष्टि की है.जानकारी के अनुसार, कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटा है और स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आने के चलते चार लोगों के बह जाने की आशंका जताई गई है। लोगों ने चार लोगों के लापता होने की सूचना दी है। वहीं, कुछ घर भी पानी की चपेट में आए हैं और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।ग्रामीणों ने इस बारे कुल्लू प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। बता दें कि कुल्लू में गुरुवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. कसोल के पास सड़क पर भी मलबा आया है. वहीं, मलाणा में डैम साइट को भारी नुकसान पहुंचा है. दरअसल, हिमाचल में मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।