प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी सदर के खलियार में टिप्पर HP33C-1411 पर एक निर्माणधीन बिल्डिंग का पिलर आ गिरा। टिप्पर के परखने उड़ गए। जिसके कारण उसमे सवार 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 1 अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।