
धर्मपुर (मंडी) 3 जुलाई – जल शक्ति , बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के झरेड़ा में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रदेश के एकमात्र एकीकृत मधुमक्खी विकास केन्द्र का भूमिपूजन किया ।इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मधुमक्खी केन्द्र में 500 इटालियन तथा 50 स्थानीय मधुमक्खी के बक्से रखे जाएंगें, मधुमक्खी बक्सों का निर्माण किया जाएगा, शहद व अन्य मधुमक्खी उत्पादों हेतु प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना ,शहद व अन्य मधुमक्खी उत्पादों का एकत्रीकरण सुधारीकरण व वितरण, शहद प्रशिक्षण प्रयोगशाला, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम होंगे ।बताया कि राज्य मधुमक्खी बोर्ड की भी सथापना कर दी गई है तथा प्रगतिशील मधुमक्खी पालकों के लिए प्रोत्साहन व पुरस्कार योजना भी आरम्भ की गईं गई है।कहाकि गत साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान जय राम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में सर्वांगीण विकास किया है। सरकार ने लोगों के कल्याण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए बिना किसी भेदभाव के अनेकों योजनाएं यथार्थ में लाई जिनका सीधा लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा आज विकास पथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है तथा प्रदेश विकास के नए शिखर छू रहा है।बताया कि मशरूम का भी सबसे बड़ा प्रोजेक्ट भी विस क्षेत्र के सिद्धपुर मे शीघ्र कार्य करना शुरू करेगा जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वैश्विक कोरोना महामारी भी बाधक नहीं बन सकी प्रदेश में विकास की प्रक्रिया को जारी रखने में ।
उन्होने कहा कि लोगों के कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, सहारा, मुख्यमंत्री हिमकेयर तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से राज्य के हर तबके व व्यक्ति को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास किया है।जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सरकार का वर्तमान कार्यकाल असहाय, गरीब व जरूरतमंदों लोगों के सामाजिक व आर्थिक के लिए समर्पित रहा है।