मंडी, 29 जून। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मानसून की आमद को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अपनी पूरी तैयारी रखने और बचाव संबंधी सभी सुरक्षा उपाय पहले से करने के निर्देश दिए हैं। वे बुधवार को मंडी में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बैठक में मानसून को लेकर आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।