मंडी, 30 जून। हिमाचल में अब से राज्य की ‘आधी आबादी’ यानी महिलाओं से एचआरटीसी की साधारण बसों में आधा किराया ही लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला से ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के माध्यम से 30 जून से महिलाओं को एचआरटीसी बसों में किराए में 50 फीसदी छूट योजना का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने वर्चुअल माध्यम से मंडी जिला मुख्यालय पर बस अड्डे पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योजना की लाभार्थी महिलाओं समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बस किराए में 50 फीसदी छूट की सौगात के नारी शक्ति हितैषी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी का लगभग आधा हिस्सा महिला शक्ति का है। ऐसे में उनके लिए बस किराए में 50 फीसदी छूट की सौगात पूरे घर परिवार को बल देने वाली है।

सीएम ने किया सीधा संवाद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से योजना की लाभार्थी महिलाओं से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने मंडी बस अड्डे पर एचआरटीसी बस में मौजूद तल्याहड़ की अमिता चंदेल से बातचीत की और उन्हें योजना की बधाई दी। अमिता कुमारी ने बताया कि वे आज थुनाग जा रही हैं, पहले मंडी से थुनाग के लिए उनका 160 रुपये किराया लगता था, अब ये 80 रुपये हो गया है। उन्होंने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे गरीब लोगों के घर में बचत बढ़ेगी। मुख्यमंत्री के यह पूछने पर कि वे इस बचत का क्या करेंगी, अमिता ने बताया कि वे इसे अपने बाल बच्चों की परवरिश में लगाएंगी।
ये रहे उपस्थित
मंडी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक जवाहर ठाकुर, इंद्र सिंह गांधी और प्रकाष राणा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, पूर्व विधायक डी.डी ठाकुर और कन्हैया लाल, नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल, उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षद गण, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसडीएम सदर रितिका जिंदल, एचआरटीसी के मंडल प्रबंधक संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा, मंडी और सुंदरनगर भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं सदस्य, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रही।