प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से धर्मशाला के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्‍द्र मोदी तीसरी बार धर्मशाला आ रहे हैं। मोदी सुबह करीब 11.30 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। मोदी का यह दौरा खास है। मोदी दो दिन धर्मशाला में रहेंगे। पहली बार धर्मशाला में कोई प्रधानमंत्री रात को ठहर रहा है। धर्मशाला शहर सहित आसपास सुरक्षा की दृष्टि से 2300 पुलिस जवान तैनात किए हैं। किसी भी वाहन को बिना जांच धर्मशाला में प्रवेश न करने का आदेश है। मोदी कचहरी में केसीसीबी चौक से स्‍टेडियम तक राेड शो करेंगे। इसमें हजारों लोग जुटने का दावा किया गया है।