हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में डोभी के पास एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हुआ इस दुर्घटना में पैराग्लाइडर और पर्यटक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतुलन खराब होने से यह हादसा हुआ है। कुल्लू पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान आदित्य शर्मा पुत्र अमित शर्मा मकान नंबर 60 अशोक नगर अंबाला कैंट हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि पायलट की पहचान(23) वर्ष कृष्ण गोपाल पुत्र नमी राम गांव भाटकराल डाकघर शिरकत जिला कुल्लू के रूप मे हुई है। पायलट गंभीर रूप से जख्मी हुआ था उसे जोनल अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। इलाज के दौरान वहां उसकी मृत्यु हो गई। वहीं एसपी कुल्लू गुरुदेव ने बताया कि इन दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। और हादसे की जांच कुल्लू पुलिस द्वारा की जा रही है।
