मंडी, 15 जून। पड्डल ग्राउंड में 21 जून को जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी एडीएम अश्विनी कुमार ने अपने कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बार पड्डल ग्राउंड में करेंगे लगभग 2000 लोग योगाभ्यास।  
अश्विनी कुमार ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य की दीर्घायु बनाता है। उन्होंने बताया कि 21 जून को पड्डल ग्राउंड में प्रातः 7 बजे से 8 बजे के मध्य योगाभ्यास किया जाएगा। आयुष विभाग के अधिकारी योगाभ्यास के माध्यम से इसके फायदों की विस्तृत जानकारी देंगे।
एडीएम ने बताया कि योग दिवस पर जिला के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी, गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य पड्डल मैदान में जिलास्तर पर भाग लेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से योग दिवस पर पड्डल ग्राउंड में 21 जून को प्रातः 6 बजे भाग लेने पहुंचने तथा साथ में अपनी मैट व चादर लाने का आग्रह किया है। एडीएम ने स्थानीय लोगों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की है।  
बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेश नरयाल ने जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का मसौदा प्रस्तुत किया। एडीएम ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए कार्य को करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा, डीपीओ डाॅ. विशाल ठाकुर, डाॅ. संजय गुलेरिया, डाॅ. हितेश कुमार, डाईट प्रवक्ता सरिता शर्मा व रजनीश चैधरी, सरस्वती विद्या मंदिर की प्रतिनिधि मीनाक्षी शर्मा, डाॅ. सचिन सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।