धर्मशाला! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर दूसरी राजधानी सजना शुरू हो गई है। वहीं भाजपा नेताओं व युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया खुद, कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के स्वागत हेतू शहर को सजाने में लगे हुए हैं। रात-रात भर कार्यकर्ताओं के साथ घूमते हुए विधायक शहर में झंडे लगाते नजर आ रहे हैं। युवा कार्यकर्ताओं में भी विधायक उत्साह भर रहे हैं। साथ ही धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ्रग्रामीण क्षेत्रों में विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पीएम के रोड़ शो का न्यौता दे रहे हैं। 

सोमवार को विधायक ने धर्मशान के जोन-4 में बैठकें करके कार्यकर्ताओं व आम जनता को पीएम के रोड़ शो का निमंत्रण दिया। विधायक ने जोन-4 के अंतर्गत आते योल से लेकर चामुंडा तक के क्षेत्र में कंड करडियाणा, बल्ला जदरांगल, नरवाणा खास, अंदराड़, तंगरोटी में दिन भर बैठकें की। साथ ही शाम को विधायक ने दाड़ी बाजार में दुकानों पर जाकर दुकानदारों को मोदी के रोड़ शो के लिए आमंत्रित किया।

जहां केंद्र सरकार युवा सोच के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं धर्मशाला के युवा विधायक भी मोदी के धर्मशाला आगमन को लेकर युवाओं में जोश भर रहे हैं। आलम यह है कि विधायक का काफिला सुबह-सवेरे निकलता है और शाम तक विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी रहता है। विधायक की बैठकों में युवाओं की भीड़ भी खासी संख्या में उमड़ रही है। उधर, धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि पीएम मोदी जी के धर्मशाला दौरे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। पांच साल में प्रधानमंत्री जी का तीसरा दौरा हो रहा है। पीएम मोदी जी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दिन रात जुटे हैं।