निजी गुड़िया ट्रैवल बस एच HP 69-3088 का बीच सड़क में एक्सल टूट गया। यह बस शिमला से मंडी की ओर जा रही थी। बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि इस गाड़ी का संतुलन नहीं बिगड़ा और बीच सड़क पर ही रुक गई। जिस से जान मान की कोई क्षति नहीं हुई।