शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा से पहले मई-जून में नगर निगम शिमला के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। पंजाब में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर ली है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी से रोड शो कर चुनावी शंखनाद करेंगे।

केजरीवाल की चुनौती को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने खारिज कर दिया है। राजधानी शिमला में बुधवार को नगर निगम चुनावों को लेकर आयोजित बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे शुक्ला ने कहा कि ‘आप’ का हिमाचल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही केजरीवाल के आने से कोई प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यहां आना कोई बड़ी बात नहीं है।