शिमला। ढली यूनिट में तैनात HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र प्रकाश शर्मा को रिटायरमेंट से दो दिन पहले सस्पेंशन ऑर्डर जारी हुए हैं। खबर है कि उनपर ये कार्रवाई बसों का टूटा शीशा न बदलवाने को लेकर की गई है। इस संबंध में 28 मार्च को HRTC के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन का कारण ईमानदारी से ड्यूटी न करना और काम में लापरवाही बरतना बताया गया है।