विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारे लिए देश सर्वश्रेष्ठ है। देश का स्वाभिमान और झंडा सबसे पहले है और कोई भी व्यक्ति या संस्था तिरंगे को ललकारेगी तो प्रदेश सहित देश का हर एक व्यक्ति खड़ा होगा। जिस तरह से अलगाववादी ताकतों द्वारा शिमला में खालिस्तानी झंडा लहराने की धमकी दी है उसके खिलाफ आज शिमला में तिरंगा यात्रा निकाल कर उन्हें जवाब दिया गया है।

29 अप्रैल को सिख फार जस्टिस ने हिमाचल की राजधानी शिमला में झंडा फहराने की धमकी दी है। विक्रमादित्‍य सिंह ने कहा इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और इस देश में एक ही झंडा लहराएगा और व‍ह तिरंगा है। यदि 29 अप्रैल को कोई हरकत करने की कोशिश की गई तो उसका मुह तोड़ जवाब देने के लिए प्रदेश का हर एक व्यक्ति खड़ा रहेगा। विधायक ने विदेश में बैठकर इस तरह की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।