उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनावों में पिटने वाली विपक्षी पार्टी के नेता हिमाचल सरकार से किस मुंह से जवाब मांग रहे हैं। कांग्रेस को हिमाचल में भी कुछ नहीं मिलेगा और भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी।अपने दिल्ली दौरे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल को 600 करोड़ की विशेष ग्रांट केंद्र से मिली है।
गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा देने की मांग भी रखी गई है। पहले इस विषय को लेकर जो रिपोर्ट दी गई थी, उसमें कुछ तकनीकी कमियां थीं। लेकिन अब सभी कमियों को पूरा कर गृह मंत्री के समक्ष रिपोर्ट रखी गई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है। आम आदमी पार्टी की यहां पर चढ़ते-चढ़ते सांसें हांफ जाएंगी। रविवार को हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव परिणाम पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोरोना के साथ-साथ स्वदेशी वैक्सीन ने कांग्रेस पर भी अपना असर दिखाया है।