आजीविका भवन बनकर तैयार हो गया है। नगर निगम प्रशासन ने इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से समय मांगा है। तिब्बती मार्केट आजीविका भवन से ही चलेगी। इस भवन में पंजीकृत तहबाजारियों, तिब्बती दुकानदारों समेत 146 कारोबारियों को पहले चरण में शिफ्ट किया जाएगा।

नगर निगम की मासिक बैठक में इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। तिब्बती मार्केट से शिफ्ट किए जाने वाले कारोबारियों को पांच हजार रुपये मासिक किराया देना होगा। उनसे निगम पहले ही 35-35 हजार रुपये की राशि भी ले चुका है। भवन में 229 दुकानें बनी हैं, जिनमें 12 दुकानें बेकरी को दी जाएंगी। 168 की सूची में करीब 70 तिब्बती कारोबारी भी शामिल हैं।

बेकरी की दुकानों के लिए किराये की दर पहले वाली ही रहेगी, क्योंकि आजीविका भवन को बनाने के लिए इन दुकानों को तोड़ा गया था। भवन के टैरेस को प्रदर्शनी के लिए दिया जाएगा। इसका किराया 35 हजार रुपये प्रतिदिन तय किया गया है। बाकी 71 दुकानों की नगर निगम की ओर से खुली बोली से नीलामी की जाएगी। नीलामी के लिए नियम भी तय होंगे। नीलामी का न्यूनतम किराया 10 हजार रुपये से शुरू हो सकता है। सबलेटिग पर रद होगा आवंटन

आजीविका भवन छह मंजिला है। इसके ग्राउंड फ्लोर में बेकरी की दुकानें होंगी। ऊपर के दो फ्लोर में तिब्बती मार्केट के कारोबारियों के लिए दुकानें होंगी। इसके नीचे के फ्लोर में तहबाजारी आएंगे। भवन में बाकी बची दुकानों को खुली बोली से आवंटित किया जाएगा। पूरा भवन सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। आजीविका भवन बनकर तैयार हो चुका है। तिब्बती मार्केट को पहले यहां शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया जारी है।