धर्मशाला, 09 मार्च। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कांगड़ा जिला की पांच पंचायतें चयनित की गई हैं इन पंचायतों के विकास के लिए ग्रामीण विकास प्लान तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। यह जानकारी राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में सांसद आदर्श गांव योजना के तहत कार्ययोजना तैयार करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
  राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने कहा कि कांगड़ा जिला के लंबागांव की जांगल पंचायत, धीरा ब्लाक की राख पंचायत, बैजनाथ की ननाहर, सेहल तथा इंदौरा की गंडरा पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत शामिल किया गया है इन पंचायतों के विकास पर विशेष बल दिया जाएगा इस के लिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम जनसमुदाय की सहभागिता के साथ विकास प्लान तैयार किया जाएगा ताकि इन पंचायतों को चरणबद्व तरीके से विकसित किया जा सके।