मंडी, 1 मार्च। 

राज देवता माधो राय जी के प्रांगण में पारंपरिक शिवरात्रि हवन का भव्य आयोजन किया गया। उपायुक्त अरिंदम चौधरी और उनकी धर्मपत्नी मनु पंवर के साथ हवन में मंडी वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके उपरांत उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सर्व देवता समिति के प्रतिनिधियों के साथ राज माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की । प्रशासन ने भगवान राज माधोराय से अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद लिया।
अरिंदम चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देव आस्था का यह महा समागम देव संस्कृति को और मजबूती देने में सहायक हो तथा युवा पीढ़ी का इससे जुड़ाव और गहरा हो। इसके लिए सभी परंपराओं का पूरी श्रद्धा से निर्वहन करते हुए इनमें जनता की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
इसके बाद उपायुक्त ने अपनी पूरी टीम के साथ माता टारना मंदिर में माथा टेका और बड़ा देव कमरूनाग जी की पूजा अर्चना भी की