भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत 🇮🇳 की पहल पर अक्षरशः पालन करते हुए हमारे देश की शत-प्रतिशत स्वामित्व वाले सार्वजानिक व एकमात्र राष्ट्रीय दूरसंचार उपक्रम, बीएसएनएल भारतवर्ष 🇮🇳की आज़ादी के अमृत महोत्वसव के 75वें वर्ष के शुभ अवसर पर आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पहली बार पूर्ण स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G मोबाइल सेवा का शुभारम्भ 15 अगस्त 2022 के दिन किये जाने के लिए यह राष्ट्रीय रणनीतिक संस्थान तत्पर है। यद्यपि बीएसएनएल पिछले कुछ महीनों से उत्तरोत्तर अपने यहाँ संतुष्ट ग्राहकों की संख्या में निरंतर वृद्धि कर रहा है। जिसका हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ के केवल कुछ ही सजग प्रहरी बीएसएनएल के लिए अपने कलम के माध्यम से रेखांकित करने का विषय समझते हैं। जिसका प्रमाण अभी हाल ही में 17 फ़रवरी के दिन मोबाइल ग्राहकों की जुड़ने और छोड़ने वाली एक न्यूज़ रिपोर्ट में एक जाने माने आर्थिक व दूरसंचार केंद्रित समाचार संस्थान के द्वारा दिसंबर 2021 में बीएसएनएल के साथ 11 लाख नए ग्राहक जुड़ने के बावजूद अपने उस समाचार में इस राष्ट्रीय संस्थान के साथ जुड़ने वाली समानुपातिक खबर में जिक्र तक नहीं करते हैं