धर्मशाला 27 जनवरी: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र के बड़ोह में नए बनाये गए विकास खंड कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण मेहरा विशेष तौर पर मौजूद थे।
  कंवर ने कहा कि नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र में अब दो विकास खण्ड कार्यालय कार्य करेंगे। बडोह में नया विकास खण्ड कार्यालय खोलने से चंगर क्षेत्र की 20 पंचायतों के विकास कार्य में और अधिक  तेजी आएगी। बड़ोह में विकास खण्ड कार्यालय आने से चंगर क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। नजदीक कार्यालय आने से लोगों के धन और  समय की बचत भी होगी।
     उन्होंने कहा कि पंचायतें सरकार का महत्वपूर्ण अंग हैं जो ग्रामीण स्तर तक आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय को मजबूत करने तथा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कार्यालय के माध्यम से ही सभी पंचायतों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों विकास के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, परिवहन एवं संचार के सीमित साधनों की कमी और प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए 412 नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया। इस दौरान उन्होंने विकास खंड भवन बडोह के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण भी किया तथा साथ ही पशु चिकित्सालय बड़ोह का भी निरीक्षण किया।