दिनांक : 27 जनवरी, 2022
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) जो कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है, के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 73वां गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, श्री अलताफ़ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया, जिसके उपरांत उपस्थित स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय शिमला के उप निदेशक श्री सूधीर कुमार ने पीआईबी को बताया कि समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय,शिमला के क्षेत्र व स्थापना अनुभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उपस्थित स्टाफ के सदस्यों को संबोधित करते हुये श्री हाजी ने सभी को अपना कार्य सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से करने का आह्वान किया ताकि देश निरंतर तरक्की के पथ पर अग्रसर रहे।
श्री अलताफ़ हुसैन हाजी ने इस वर्ष जो की आज़ादी की 75वी वर्ष गांठ है व इसे ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’के रूप में मनाया जा रहा है, की अहमियत पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ को COVID-19 महामारी से बचाव के संबंध में अवगत करवाया।