प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 13,260 हो गए हैं। प्रदेश से बाहर 10 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है। प्रदेश में सबसे अधिक 197 मामले कांगड़ा में आए हैं।वहीं, बिलासपुर में 87, चंबा में 34, हमीरपुर में 107, कांगड़ा में 197, किन्नौर में 7, कुल्लू में 37, लाहौल स्पीति में 1, मंडी में 129, शिमला में 90, सिरमौर में 125, सोलन में 158 और ऊना में 54 नए मामले सामने आए हैं।