विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल सरकार के मंत्री राजेश धर्माणी के बयान जिसमें उन्होनें जीएसटी 2.0 लागू होने के कारण हिमाचल के वित्तीय घाटे में चले जाने की बात कही है, पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस के नेता आम जनता के हितों के प्रति कभी भी गंभीर नहीं होते और जनहित के निर्णयों की आलोचना करना इनकी आदत सी बन गई है। इनका एक ही काम है केवल विरोध के लिए विरोध करना। 

भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्र में यूपीए की सरकार के समय में टैक्स प्रणाली में पारदर्शिता नहीं थी और किसी-किसी वस्तु पर तो टैक्स 45 प्रतिशत तक लगाए गए थे, टैक्स के नाम पर लूट-खसूट होती थी और उस समय भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था माना जाता था। 2014 के बाद जब से केन्द्र में मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनी है तब से लेकर आज तक भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार दिखाई देता है।

भाजपा नेता ने कहा कि देश में जब जीएसटी लागू हुआ था तो 4 स्लैब, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत रखे गए थे जिससे टैक्स प्रणाली में सुधार के साथ-साथ पारदर्शिता भी आई, परिणामस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था जो कांग्रेस की सरकार के समय 11वें पायदान पर थी, आज चैथे पायदान पर है और अगले दो सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। भारतीय अर्थव्यवस्था के इस अद्वितीय सुधार का अगर श्रेय किसी को जाता है तो केन्द्र की मोदी सरकार को जाता है।

सतपाल सत्ती ने कहा कि देश में जब जीएसटी लागू हुआ था तो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी इसे गब्बर सिंह टैक्स कहते थे और इसका पूरजोर विरोध करते थे और आज जब केन्द्र की मोदी सरकार ने जीएसटी के 4 स्लैबों मंे बदलाव कर केवल 2 स्लैब 5 प्रतिशत और 12 प्रतिशत कर दिया है तो हिमाचल के कांग्रेसी नेता जीएसटी में किए गए बदलाव से हिमाचल में 1000 करोड़ के वित्तीय घाटे की बात करते हैं। जबकि हकीकत यह है कि जीएसटी में हुए बदलाव से हिमाचल को एक पैसे का भी घाटा नहीं होगा उल्टे प्रदेश को जीएसटी और आईजीएसटी से प्रतिवर्ष आय में 14 प्रतिशत की वृद्धि होगी । उन्होनें कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बयानो में विरोधाभास स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। कांग्रेस की केवल एक ही नीति है जनहित के हर निर्णयों का विरोध करना।

भाजपा नेता ने कहा कि जीएसटी की नई दरों के लागू होने से आम जनता को रोजमर्रा की चीजों में काफी लाभ मिल रहा है और आम जनता तथा देश का व्यापारी वर्ग केन्द्र के इस निर्णय से बेहद खुश नजर आ रहा है। दीवाली के मौके पर केन्द्र सरकार का देशवासियों के लिए ये एक बेहतरीन तोहफा है। 

सतपाल सत्ती ने कहा कि नेक्सट जेन जीएसटी लागू होने से भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती एवं गति मिलेगी और यह रिफाॅर्म देश के लिए एक ऐतिहासिक आर्थिक उपलब्धि साबित होगा।

Leave a Reply