बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जनता को अच्छे सपने और युवाओं को नौकरी के सपने दिखाने के विपरीत वर्तमान सरकार ने जनता को लॉटरी के सपने दिखाने के लिए प्रेरित किया है, लॉटरी आने से प्रदेश की जनता को नुकसान ही होगा यह निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के लिए नहीं, बल्कि केवल जनता को परेशान करने के लिए है। हिमाचल प्रदेश में सरकार शराब के ठेकों पर मेहरबान है, जहां भी जाओ लोक निर्माण विभाग, एनएह या सरकारी जमीन पर आलीशान ठेके खुल गए हैं, दूर से ऐसा लगता है कि शराब के ठेके नहीं अपितु मंदिर है। यह सरकार केवल मात्र जनता को परेशान करने के निर्णय ले रही है।