• 24 अगस्त को ऊना में होगी भाजपा की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला
• केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों को अग्रिम भूमिका में रखा है, आज प्रदेश में 9,74,486 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ हो रहा है
• प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय अंतराल को और कम करने के लिए 100 सबसे पिछड़े कृषि जिलों को ध्यान में रखते हुए पीएम धन्य धान्य कृषि योजना की भी घोषणा की
ऊना, भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु व्यवस्था बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने लिया। यह बैठक जिला ऊना के अध्यक्ष शाम मिन्हास की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस बैठक में वरिष्ठ नेता ऊना के विधायक सतपाल सती जी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि पार्टी की संगठनात्मक कार्यशाला जिला ऊना के जिला कार्यालय में 24 अगस्त 2025 को आयोजित की जा रही है, जिसमें नवनियुक्त 171 मंडल अध्यक्ष, 17 जिला अध्यक्ष, 68 विधायक एवं विधायक प्रत्याशी भाग लेने जा रहे है।
इस अवसर पर बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि भारत, नए भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के मॉडल पर काम कर रहा है और इस बढ़ते भारत का नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों को अग्रिम भूमिका में रखा है, आज प्रदेश में 9,74,486 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ हो रहा है जिसमें जिला बीसलपुर में 60,092, चंबा में 74,064, हमीरपुर 62,942, कांगड़ा 2,18,307, किन्नौर, 10,022 , कुल्लू 66,976, लाहौल स्पीति 2,915, मंडी 1,75,295, शिमला 97,047, सिरमौर में 55,099 सोलन 69,096 और जिला ऊना में 82,631 लाभार्थी है।
किसान – भारत की समृद्धि का आधार
प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का सीधा लाभ किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को मिल रहा है। दूध, दलहन और जूट उत्पादन में विश्व स्तर पर पहले नंबर पर। चावल, गेहूं, कपास, फल और सब्जियों में दूसरे नंबर पर। कृषि निर्यात अब 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय अंतराल को और कम करने के लिए 100 सबसे पिछड़े कृषि जिलों को ध्यान में रखते हुए पीएम धन्य धान्य कृषि योजना की भी घोषणा की, इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी करते हैं। उन्होंने कहा कि, “किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए पीएम मोदी हमेशा सुरक्षा की दीवार के रूप में खड़े रहेंगे।’’