कुल्लू। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जाइका वानिकी परियोजना ने पौधे रोप कर प्रदेश में हरित आवरण बढ़ाने का संकल्प लिया। शुक्रवार को वन मंडल कुल्लू के अंतर्गत पीज क्षेत्र में पांच हेक्टेयर भूमि पर देवदार के पौधे रोपे गए। प्रोग्राम मैनेजर डा. कौशल्या कपूर की अगुवाई में पौधरोपण का सफल आयोजन हुआ। पौधरोपण अभियान में ग्राम वन विकास समिति पीज, स्वयं सहायता समूह जगजननी और वैष्णों पीज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राजीव गांधी वन संवर्द्धन योजना से जुड़ी महिलाओं ने भी पौधे रोपकर एक कदम हरियाली की ओर अग्रसर हुई। इस अवसर पर एफटीयू को-ऑर्डिनेटर कुल्लू प्रेमला ठाकुर और एफटीयू को-ऑर्डिनेटर भुट्टी शशिभूषण समेत महिला मंडल और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने क्षेत्र में हरित क्रांति को बनाए रखने की शपथ भी ली।